आजमगढ़: नए एसपी ने मीडिया से सहयोग मांगा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का दिया आश्वासन

0
7

 

आजमगढ़, आजमगढ़ के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमराज मीना ने आज अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पत्रकारों और मीडिया कर्मियों से सहयोग मांगा।

मीना ने कहा कि किसी भी घटना का निष्पक्ष तरीके से सत्यापन होने के बाद ही उसे प्रकाशित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए पुलिस प्रशासन मीडिया कर्मियों की हर तरीके से मदद करने को तैयार रहेगा।

एसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस किसी भी अपराध को बर्दाश्त नहीं करेगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मीना ने कहा कि पुलिस और मीडिया के बीच बेहतर तालमेल से ही शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सकती है। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी घटना की सही जानकारी जनता तक पहुंचाएं।

मीना ने कहा कि पुलिस प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है और किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा तैयार है।
Reporting by S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

7 + twenty =