आजमगढ़: आजमगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और 12 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी की गई सामग्री बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, हेमराज मीना के निर्देशन में थानाध्यक्ष बसंत लाल ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने वाला एक गिरोह आजमगढ़ के हरईरामपुर में मौजूद है और जल्द ही वाराणसी की ओर जाने वाला है।
पुलिस ने उमरी श्री ओवर ब्रिज पर घेराबंदी करके तीन गाड़ियों को रोका। इनमें से तीन गाड़ियों के चालक और सवार कुछ लोग भागने में सफल रहे।
पुलिस ने तीनों गाड़ियों से 10 मोबाइल टावर से चोरी किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, 3 कारें, मोबाइल फोन और 1000 रुपये नकद बरामद किए।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सुशील कुमार पाण्डेय, निखिल कृपाशंकर विश्वकर्मा, सतीश यादव, सुभम पाण्डेय, रोहित पाठक, संजय शाहनी, बृजेश साहनी, फिरोज, अजय यादव, महेश गौड, अहमद, आमिर और जगदीश बुमा के रूप में की है।
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों में प्रवीण पाठक उर्फ मोनू, प्रशान्त पाठक उर्फ गोलू, रणविजय पाठक उर्फ ओम और अफ्सार शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरोह ने आजमगढ़ जिले के 17 स्थानों और 8 थाना क्षेत्रों में मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी किए हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से बरामद की गई सामग्री की कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।
पुलिस ने सभी गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल थे:
• निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी (प्रभारी स्वाट टीम प्रथम)
• हे०का० धर्मेन्द्र यादव
• आरक्षी अवनीश सिहं
• आरक्षी अरुण पाण्डेय
• आरक्षी सुनील प्रजापति
• अनि० प्रकाश शुक्ला (प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय)
• थानाध्यक्ष बसन्त लाल
• उ0नि0 राकेश चन्द्र त्रिपाठी
• हे०का० विनोद सरोज
• हे०का० सत्येन्द्र यादव
• डे०का० अभिभीत तिवारी
• आरक्षी मुकेश यादव
• आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार
• मु०आ० चन्द्रमा मिश्रा
• आरक्षी जालोक सिह
• हे०काठ उमेश यादव
• ओ०पी० दिनेश यादव
• हे०का० सुशील यादव
Reporting by SK Sharma Azamgarh.