आजमगढ़ पुलिस ने बरामद किए 102 खोए हुए मोबाइल, 2024 में अब तक 920 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए गए

0
8

 

आजमगढ़ जहां पुलिस ने 102 खोए हुए एंड्रॉइड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 20 लाख रुपये) बरामद किए; वर्ष 2024 में अब तक कुल 920 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 1 करोड़ 49 लाख रुपये) उनके मालिकों को लौटाए गए।आजमगढ़, उत्तर प्रदेश – आजमगढ़ पुलिस ने नागरिकों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत आज 102 एंड्रॉइड मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए गए हैं। इस अभियान का उद्देश्य है कि गुमशुदा फोन उनके स्वामियों तक जल्द से जल्द पहुंचाए जाएं, ताकि उन्हें राहत मिल सके।इस अभियान के तहत, आजमगढ़ के नागरिक अपने गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायत सीईआईआर पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं, जिससे पुलिस उनकी लोकेशन ट्रैक करके बरामदगी कर सके।फरवरी 2024 से शुरू हुए इस अभियान में, पुलिस ने अब तक 920 गुम हुए मोबाइल फोन (कीमत लगभग 1 करोड़ 49 लाख रुपये) खोज कर उनके स्वामियों को लौटाए हैं।फरवरी से सितंबर 2024 के बीच, आजमगढ़ पुलिस ने कुल 818 एंड्रॉइड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 1 करोड़ 19 लाख रुपये) सफलतापूर्वक बरामद कर लौटाए थे। अक्टूबर 2024 में, पुलिस ने अतिरिक्त 102 एंड्रॉइड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 20 लाख रुपये) बरामद किए हैं।आज, 03 नवंबर 2024 को, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ में एक विशेष आयोजन के दौरान सभी बरामद मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे।इस प्रकार, पिछले नौ महीनों में आजमगढ़ पुलिस ने अपने नागरिकों के खोए हुए कुल 920 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें वापस लौटाया है।आजमगढ़ पुलिस का यह कदम, नागरिकों की मदद करने और उनके विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक अहम प्रयास है। इस पहल से लोगों को राहत मिली है और पुलिस की कार्यप्रणाली में उनके विश्वास को बढ़ावा मिला है।

reporting by SK Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × two =