आजमगढ़: प्रिशा कंपनी का उद्घाटन, रचनात्मकता को मिलेगा मंच

0
73

 

आजमगढ़, 15 जून 2024: आजमगढ़ के हरिऔध कला भवन में रविवार को प्रिशा कंपनी का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या गुप्ता जी ने सभागार में फीता काटकर और प्रिशा कंपनी द्वारा आयोजित समर वर्कशॉप का दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रिशा के फाउंडर शानवी, आदित्य, उत्कर्ष, राश्वी, संस्कृति एवं हर्ष ने मुख्य अतिथि से बातचीत के दौरान बताया कि इस कंपनी का लक्ष्य आजमगढ़ के रचनात्मक लोगों तक पहुँचकर उनके कौशल को निखारना और जिले का नाम देश भर में रोशन करना है। साथ ही, प्रिशा उत्सुक लोगों को एक मंच भी प्रदान करेगी ताकि वंचित लोगों को आगे आने का मौका मिल सके।

मंच का सकुशल संचालन सिद्धार्थ मौर्य ने किया।
Reporting by S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 + 4 =