आजमगढ़: रेलवे स्टेशन तिराहे पर स्पा सेंटर में छापेमारी, सेक्स रैकेट का खुलासा

0
25

आजमगढ़ के रेलवे स्टेशन तिराहे पर स्थित एक स्पा सेंटर पर बुधवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी की। सीओ सिटी गौरव शर्मा और सिधारी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इस छापेमारी में तीन लड़कियों, एक मैनेजर और दो लड़कों को हिरासत में लिया।

सूत्रों के अनुसार, सिधारी थाना क्षेत्र के मूसेपुर चौकी के पास स्थित इस स्पा सेंटर पर सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश पर सीओ सिटी गौरव शर्मा ने टीम गठित कर छापेमारी का अभियान चलाया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। पुलिस ने सभी पकड़े गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

नोट: यह खबर प्रारंभिक जानकारी पर आधारित है। मामले में आगे और जानकारी मिलने पर अपडेट किया जाएगा।
Reporting by SK Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 − two =