आजमगढ़ में राजपूत सेवा संगठन ने आज 78वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया। संगठन के सभी सदस्यों ने कुंवर सिंह उद्यान में झंडारोहण किया और उसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजपूत सेवा संगठन के संरक्षक हरीद्वार सिंह जी और जर्नादन सिंह जी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद पंडित लछमी नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम के बाद सभी सदस्यों ने चौराहे पर उपस्थित पुलिस और पत्रकारों को मिष्ठान वितरण करके स्वतंत्रता दिवस की खुशियां बांटी।
इस अवसर पर राजपूत सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, निगम सिंह, अश्वनी सिंह, उमेश सिंह राठौर, चंद्रपाल सिंह, अनिल सिंह, हेमन्त सिंह, बलवंत सिंह, आशीष सिंह, अनुराग सिंह और सैकड़ों अन्य साथी मौजूद रहे।
आलोक सिंह, राष्ट्रीय राजपूत सेवा संगठन ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया
Reporting by S.K Sharma Azamgarh