आजमगढ़ जिले के सरायमीर संजरपुर के बीच आज 8/8/23
को, 3:00 से लेकर 4:00 के बीच भोर में थ्रेसर से भरा ट्रक घुसी खाई में
लोग बाल-बाल बचे ग्रामीणों का
कहना है कि इसके चलने से लग रहा था कि नींद में गाड़ी चला रहा था अचानक गाड़ी लड़खड़ाई गई खाई में, और पूरी तरह ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक चालक को मामूली चोट आई जोकि नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायमीर पहुंचाया गया
पत्रकार गोसाई की बाजार
In