आजमगढ़ जिले के सरायमीर के अंतर्गत ओहदारीपुर सरायमीर बुद्धयान भीम ज्योत सेवा संस्थान ओहदारीपुर सरायमीर आजमगढ़ के तत्वाधान में एक विशाल धम्मदीक्षा समारोह का आयोजन किया गया इस दीक्षा समारोह में पंचशील त्रिशरण के साथ-साथ बाबा साहब द्वारा दी गई 22 प्रतिज्ञाओं का शपथ लेते हुए लगभग 2500 लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया। इस कार्यक्रम में obc पिछड़ा वर्ग के लोगों ने भी दीक्षा लेने के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया।भंते महाकश्यप महाथेरा सारनाथ के द्वारा बौद्ध धम्म की दीक्षा देकर एवं बाबा साहब द्वारा 22 प्रतिज्ञाएं की शपथ दी गई इस कार्यक्रम में बताते चलें की इस कार्यक्रम में डॉक्टर इंदु चौधरी ने भी उपस्थिति दर्ज कराई और लोगों को संबोधित करने के साथ महिलाओं की शिक्षा पर विशेष बल देने की बात भी कहा।दीक्षा के साथ साथ मेले का भी आयोजन किया गया था जिसमें दूर दूर से आये लोगों ने जमकर खरीददारी कर मेले को सफल बनाया। संस्था के अध्यक्ष बसंत कुमार पहलवान ने बताया कि अब हमारा समाज जाग रहा है अरे लोग पुराने घर में वापसी कर रहे हैं आने वाली पीढ़ियां भी हमारी बुद्धजम के प्रचार प्रसार में समय देती रहेगी l
वहीं पर डॉ उदय राज ने एकता में शक्ति का बल का एकत्रित मूलमंत्र देकर कार्यक्रम में भाग लिए सभी आगंतुकों का आभार भी व्यक्त किया
आजमगढ़/सरायमीर: धम्म विजय दशमी का किया गया विशाल आयोजन, लगाया गया मेला
In