आजमगढ़: आजमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र में आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित फैशन शो ने शहर में फैशन के प्रति एक नया रंग भर दिया। 25 प्रतिभाशाली फैशन डिजाइनरों ने अपनी रचनात्मकता और हुनर का ऐसा जलवा बिखेरा कि दर्शक देखते ही रह गए! स्टेज पर फैशन का ऐसा तूफान आया कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।
25 प्रतिभागियों में से 11 टीमों को आजमगढ़ महोत्सव में होने वाले फाइनल राउंड के लिए चुना गया है। पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस फाइनल कार्यक्रम में ये 11 टीम अपने डिजाइनों का एक बार फिर प्रदर्शन करेंगी और दर्शकों को अपनी कला से मोह लेंगी। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि हर टीम फाइनल में अपनी जगह बनाए रखने के लिए जी जान से मेहनत कर रही है।
इस फैशन शो में डिजाइनरों ने अपनी रचनात्मकता का ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई देखता ही रह गया! न्यूज़पेपर, जूट, पॉलिथीन और पुराने कपड़ों से बने कपड़ों ने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी एक सशक्त संदेश दिया। डिजाइनरों ने दिखाया कि कैसे अपशिष्ट पदार्थों को रचनात्मकता से जोड़कर कुछ बेहतरीन चीजें बनाई जा सकती हैं। बनारस की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए कुछ खास डिजाइन भी देखने को मिले, जिन्होंने दर्शकों को बनारसी रेशम की दुनिया में ले जाने का काम किया। राधा-कृष्ण की थीम पर आधारित डिजाइन भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे, जिससे शो में एक भक्तिमय और आध्यात्मिक रंग भी देखने को मिला।
इस शो में ‘वॉव’ फैक्टर की थीम पर आधारित डिजाइनों और मॉडलिंग ने भी दर्शकों को प्रभावित किया। प्रतिभागियों ने अपने अनोखे डिजाइनों और मॉडलिंग से सभी का मन मोह लिया, जिससे शो में एक अलग ही चार्म आ गया। मॉडल और डिजाइन का यह बेजोड़ तालमेल देखते ही बन रहा था।
इस कार्यक्रम में लड़के भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी अपने आकर्षक और डिजाइनर कपड़ों से दर्शकों का मन मोह लिया। सबसे आकर्षक रहा 50 प्लस महिलाओं का प्रदर्शन। उन्होंने भी अपने फैशनेबल कपड़ों और कैटवाक से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन महिलाओं ने साबित कर दिया कि उम्र कोई बाधा नहीं होती, फैशन का जुनून हर उम्र में जीवंत रह सकता है।
डिजाइनरों की रचनात्मकता और नवाचार ने दर्शकों को प्रभावित किया। अपने डिजाइन और मॉडलिंग से उन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन आजमगढ़ के फैशन जगत में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है और आने वाले समय में इस क्षेत्र में और अधिक विकास की उम्मीद जगाता है। आजमगढ़ का फैशन उद्योग अब और भी शानदार होने वाला है।