आजमगढ़: स्वर्गीय दलसिंगार यादव की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, सादगी और समाजसेवा को किया याद

0
5

 

आजमगढ़, 18 सितंबर 2024: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय दलसिंगार यादव की चौथी पुण्यतिथि मंगलवार को नेहरू हाल सभागार में मनाई गई। इस श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न दलों के नेता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए और स्वर्गीय यादव को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन व्यक्त किए।

मुख्य अतिथि आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव और विशिष्ठ अतिथि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने स्वर्गीय दलसिंगार यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने स्वर्गीय दलसिंगार यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। उन्होंने कहा कि दलसिंगार यादव सादगी के प्रतीक थे और सामाजिक न्याय के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। गरीबों और असहायों की सहायता के लिए उनका दिल हमेशा तैयार रहता था।

सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, “स्वर्गीय दलसिंगार यादव जी ने अपने जीवन में बड़ी-बड़ी सामाजिक लड़ाइयाँ लड़ी हैं। वे हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। भले ही वे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े रहे हों, लेकिन उनका गांव और गरीबों से जुड़ाव हमेशा बना रहा।”

इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली, पूर्व मंत्री रामादुलार राजभर, विधायक नफीस अहमद, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, कांग्रेस नेत्री लालती देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विवेक सिंह, कौशल किशोर सिंह मुन्ना, प्रभु नारायण पाण्डेय, चंद्रपाल यादव, शिव नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष उमाकांत यादव ने की। स्व. दलसिंगार यादव के सुपुत्र दिनेश यादव ने सभी का आभार प्रकट किया।

गौरतलब है कि वीपी सिंह सरकार में मंत्री रहे दलसिंगार यादव का 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था। वे आजमगढ़ जिले के गोपालपुर विधानसभा से तीन बार विधायक रहे।

Reporting by SK Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × one =