विभिन्न जिलों से आए ग्राम चौकीदारों ने चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग की। जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र भेजा।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि बिहार में चौकीदारों को राज्य कर्मचारी का दर्जा प्राप्त है। यहां की सरकार भी चौकीदारों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दे। ग्रामीण चौकीदारों की यह मांग पुरानी है। कहा कि भाजपा सरकार ने चौकीदारों से जो वादा किया था, वह निभाया नहीं। अगले महीने प्रदेश के हजारों चौकीदार राजभवन और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। बिहार से आए राष्ट्रीय महामंत्री संत सिंह ने कहा कि बिहार सरकार चौकीदारों को 60 हजार रुपये दे रही है, वहीं, उत्तर प्रदेश में चौकीदारों को मात्र 25 सौ मानदेय मिल रहा है। यह चौकीदारों के साथ अन्याय है। कहा कि अब बिहार के चौकीदार भी लड़ाई में शामिल होंगे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जयनरायन यादव व संचालन राम चंदर प्रजापति ने किया। सम्मेलन में जयमूर्ति यादव, जयकरन पटेल, श्याम सुंदर, सुरेंद्र गौतम, श्रीकांत यादव, भरत लाल, हरेराम पासवान आदि मौजूद थे।
Reporting by SK Sharma Azamgarh