आजमगढ़ जिले के गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अभौडा निवासी किरन पत्नी पिन्टू सरोज ने जिला पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर उनके साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराने की मांग की है।
किरन ने बताया कि दिनांक 1 जुलाई 2024 को वह खेत से वापस घर आ रही थी कि रास्ते में गांव के ही मनोज पुत्र श्रीराम, बीरू पुत्र रामदेव, अभिषेक सेखर और अक्षय सेखर पुत्रगण चन्द्रशेखर उर्फ घुरहू सरोज ने उन्हें देखकर गंदी-गंदी बातें बोलनी शुरू कर दीं। मनोज पुत्र श्रीराम ने गलत नीयत से उनका हाथ पकड़ लिया। किरन किसी तरह से खुद को बचाकर घर पहुँची और परिवार वालों को बताया।
किरन के पति पूछने के लिए गए तो उपरोक्त लोगों के साथ ही चन्द्रशेखर भी उनके पति को गंदी गाली देते हुए लात-घूंसों से मारने लगे और चन्द्रशेखर ने तमंचा निकालकर उनके पति को जान से मारने की धमकी दी।
किरन ने बताया कि चन्द्रशेखर उर्फ घुरहू सरोज गांव का आपराधिक किस्म का व्यक्ति है।
किरन ने जिला पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना की है कि उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाए।
Reporting bhai S.K Sharma Azamgarh