बाजार से घर जा रहे व्यक्ति की हुई मोटर साइकिल और नगदी की छिनैती।

0
20

 

कादीपुर/सुलतानपुर जिले थाना मोतिगरपुर के अन्तर्गत ग्राम गोरसरा के चका गांव के मुर्गा फॉर्म के पास आज दिनांक 07/10/2024 शाम लगभग 7:30 बजे के आस पास अशोक कुमार वर्मा पुत्र रामबोध वर्मा निवासी भैरोपुर , पांडेय बाबा बाज़ार से अपने घर के लिए आ रहे थे कि देखा 2 लोग वहा रास्ते पर खड़े थे कि जैसे ही बाइक धीमी किया तुरंत बदमाशो ने रुकवाकर उनकी कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और गाली गलौज करने लगें जिससे कहा कि जो कुछ लिए हो सब कुछ दे दो। तब उनकी जेब मे हाथ डाल कर नगदी निकाल कर लेकर फरार हो गए। जैसे इन्होंने कुछ कार पाते कि उतने में वो लोग फरार हो गए। जिसको अशोक कुमार वर्मा ने एक को पहचान लिया जिसका नाम सोनू यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी आलापुर थाना कोतवाली कादीपुर का निवासी हैं। जिसकी गाड़ी संख्या UP 44 AZ 7154 हैं और बीस हजार नगदी लेकर भाग गए। जिसकी सुचना प्रार्थी ने 112 पर दिया और 112 वहा पर पहुंच कर छानबीन किया लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया। जिससे प्रार्थी अपने मोतिगरपुर थाने मे लिखित तहरीर दिया अभी तक उन चोरों का कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुलिस प्रशासन विधिक कार्यवाही करने में जुटी हुई हैं।

अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × 4 =