रानीपुर (जौनपुर), में युवा समिति रानीपुर द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों से लोग बड़ी संख्या में उपस्थित और बाबा साहब के विचारों को स्मरण करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक सदर जौनपुर श्री नदीम जावेद जी। इनके साथ मंच पर उपस्थित थे डॉ. अजीत कुमार (नईगंज), डॉ. राजेश यादव, डॉ. प्रदीप यादव (लीलावती हॉस्पिटल), ग्राम प्रधान श्री सुभाष चंद्र यादव, आजाद पाल कनक टुडे के संपादक श्री लालमन प्रसाद, के.मास न्यूज़ के ब्यूरो चीफ हीरामणि गौतम, न्यूज़ के संपादक विनय कुमार, ब्यूरो चीफ जौनपुर श्री मोनू कुमार, राम आशीष जी, प्रधानाचार्य अरविंद जी, प्रधानाचार्यऔर विशेश्वरपुर नक्षत्र इंटरप्राइजेज
ग्राम सभा रानीपुर के सदस्यों, नवयुवकों और स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम पूरी गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा सांस्कृतिक संध्या, जिसमें लोकप्रिय गायक सागर जौनपुरिया, मुन्ना मतलबी, अनिकेत अकेला, और मिशन गायिका रंजना ने बाबा साहब को समर्पित गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। उनके साथ अन्य लोक कलाकारों ने भी बाबा साहब के जीवन पर आधारित प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन बेहद प्रभावशाली तरीके से किया गया और आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। युवा समिति रानीपुर ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह बाबा साहब के विचारों को समर्पित रहा, जिसमें सामाजिक समानता, शिक्षा और संविधान की मर्यादा को केंद्र में रखा गया।
कार्यक्रम का समापन बाबा साहब के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने के संकल्प के साथ किया गया।