पूर्व विधायक कादीपुर के आवास पर मनाई गई बाबा साहब की 132वीं जयंती

0
105

191 विधानसभा कादीपुर के पूर्व विधायक माननीय भगेलू राम के आवास पर बड़े धूम धाम से परम पूज्य बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 132 जयंती मनाई गई।उनके साथ कार्यक्रम में बदली पी जी कॉलेज के प्रबंधक राकेश रंजन,वर्तमान प्रधान मुन्नालाल गौतम, निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव, निवर्तमान महासचिव अलीम राइस ,राम सूरत प्रजापति मजदूर संघ महासभा सचिव, रंजीत यादव सदस्य जिला पंचायत, नंदलाल गौतम, रंजीत वर्मा पूर्व प्रधान, अशोक दुबे कपिल मुनि पांडे ,रामचरण आदि लोगों ने अपनी सहभागिता दी। पूर्व विधायक माननीय भगेलू राम ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया।और लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की बाबा साहब को जानना उतना ही जरूरी है जितना अपने माता पिता को जानना जरूरी है। बाबा साहब ने अपने चार चार बच्चों की कुर्बानी दी ताकि उनके करोड़ों बच्चों को उनकी जिल्लत भरी जिंदगी जीने से बचा सकें। बाबा साहब ने अपने पूरे जीवन में न सिर्फ दलितों,पिछड़ों, महिलाओं,वंचित वर्गो के लिए कुछ किया।बल्कि उन्होंने इनके साथ साथ मजदूरों के लिए भी बहुत कुछ किया है।वो एक महान शैक्षिक योद्धा,अर्थशास्त्री,अधिवक्ता,समाजशास्त्री,कुशल राजनेता,विधि,शास्त्री,पत्रकार,संपादक,लेखक,दलित,शोषित,वंचित समाज के मसीहा,नारी के मुक्तिदाता,ज्ञान के सागर,सामाजिक समानता एवम् ज्ञान के प्रतीक,महान समाज सुधारक,महामानव,बन करके समाज को एक नयी दिशा देने का कार्य किया है।उन्होंने सर्व समाज के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर किया है। उनके इस महान योगदान को पूरा विश्व याद कर रहा है।अपने संबोधन को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा की हम सभी को उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है।

के मास न्यूज ब्यूरो सुल्तानपुर

In