राजनपुर में मनाया गया बाबा साहब का134 वा जन्मदिन

0
14

जनपद मऊ ब्लॉक रतनपुरा ग्राम राजनपुर में विश्वरतन बोधिसत्व बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की 134वाँ जन्म दिन 14 अप्रैल 2024 को मनाया गया बहुत हरसौल्लास के साथ राजनपुर वासी बाबासाहब का जन्म दिन मनाये नवयुवक मंगल दल के साथ उनके परिजन भी बाबा साहब के जन्मदिन को बहुत खुशियों से मनाया तथा अपने बच्चों को बाबा साहब के मिशन पर आगे बढ़ने का संदेश दिया इसके साथ-साथ सौहार्द साथी श्री अरविंद कुमार जी कार्यक्रम में उपस्थित होकर बाबा साहब के विचारों को रखने का काम किया इन्होंने बाबा साहब के नारों को संकेत करते हुए की शिक्षित बनो संगठित हो और संघर्ष करो तथा शिक्षा व शेरनी का दूध है जो पीता है वही दहाड़ता है इन तथ्यों पर अरविंद जी अपने बात रखते हुए नव युवकों से तथा संपूर्ण ग्राम वासियों से आग्रह करते हुए की बाबा साहब विचारों की लड़ाई लड़े थे आप सभी लोगों को विचारों की ही लड़ाई लड़नी चाहिए क्योंकि बाबा साहब यदि विचारों की लड़ाई नहीं लड़ते तो शायद बाबा साहब को आज कोई जानता नहीं बाबा साहब अपने संपूर्ण जीवन काल में अपने ही देश में यातनाओं को झेला तथा उनको सहते हुए अपनी लड़ाई जारी रखा और ऐसा इतिहास रच दिया कि जिससे पूरा देश चलता है बाबा साहब संविधान की शिल्पकारी कर संपूर्ण भारतीय समाज को समानता में लाकर खड़ा कर दिया ग्रामवासियों के अनुसार दलितों के लिए बाबा साहब भगवान, देवी या देवता से बडकर है मऊ ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × five =