धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती, विद्यासागर राव ने बच्चों को भेंट कीं माता रमाबाई की पुस्तकें

0
8

 

शाहगंज, जौनपुर

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मडवा मोहिउद्दीनपुर में 17 अप्रैल की शाम को महामानव डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में स्टेट बैंक के पूर्व प्रबंधक श्री विद्यासागर राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

सूत्रों के अनुसार, श्री राव ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर मिशन गायक सागर जौनपुरिया और गायिका भाग्यश्री ने प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किए, जिन पर ग्रामीणों ने जमकर आनंद उठाया।

 

कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा बाबा साहब और गौतम बुद्ध की सुंदर झांकियों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। श्री राव ने बच्चों को माता रमाबाई पर आधारित पुस्तकें भेंट कर उन्हें प्रेरणा से भर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन बौद्ध धर्म के मूल मंत्र के साथ किया गया, जिससे माहौल पूर्णतः आध्यात्मिक और प्रेरणादायक बन गया।

 

रिपोर्ट: पत्रकार मनोज कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 + 10 =