जौनपुर जिले में अराजक तत्वों द्वारा फिर तोड़ी गई बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा

0
231

**सभी समानता का अधिकार दिलाने वाले महानायक डॉ अम्बेडकर की मूर्ति को जिले में फिर से तोड़ा गया l

जौनपुर/खेतासराय:-अपराध एवं अपराध निरोधक अभियान को लेकर जहा जौनपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा तो वहीं मनबढ़ अपराधियों को कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा है

आपको बता दे की जिले के थाना खेतासराय अंतर्गत मवई गांव मे मनबढ़ अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के साथ तथागत बुद्ध की मूर्ति की छती पहुंचने का मामला सामने आया है जिसमें अराजक तत्वों ने बाबा साहब की उगली और गौतम बुद्ध की एक आंख को छति ग्रस्त कर दिया हैl जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश जताया है और साथ ही पार्क का घेराव कर प्रशाशन को अवगत कराया और साथ ही नई मूर्ति और न्याय की उम्मीद की है l जिसमें मौके पर 112 की टीम पहुंच मामले को संज्ञान ले लेते हुए कार्यवाही में जुट गई लेकिन अराजक तत्वों की अभी तक पकड़े नहीं जा सके जिसका नाम ग्रामीणों ने l जिसको लेकर ग्रामीणों कहा की अराजक तत्वों ने पहले अम्बेडकर पार्क में लगे सोलर लाइट को छती पहुंचाया और एक दिन बाद मूर्ति को जिसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया है l लेकिन जब मीडिया के लोग वहां पहुंचे तो मौके पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं मिले l

In