तीन शातिर लूटेरों को बदलापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
38

 

बदलापुर/ जौनपुर-

पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में बदलापुर पुलिस ने धारा 392, 411, 34IPC व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर एवं धारा 380, 411 भादंवि थाना बदलापुर से सम्बन्धित अभियुक्त शिवदास गौतम उर्फ टिन्नी, आकाश गौतम उर्फ अज्जू एवं मनोज गौतम को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी क्षेत्र के शाहपुर में गौशाला के बगल से की गयी जिनके पास से लूट के कुल 53700 नगद सहित 1 तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, लूट का आधार कार्ड, चोरी की पीली धातु की 1 चैन, 3 अंगूठी, नाक की कील, सफेद धातु की एक जोड़ी पायल बरामद हुआ।
गिरफ्तार किये गये लोगों में शिवदास गौतम उर्फ टिन्नी उर्फ अनिकेत पुत्र सुरेश चन्द्र गौतम निवासी सरोखनपुर थाना बदलापुर, आकाश गौतम उर्फ अज्जू पुत्र शमसेर बहादुर निवासी अर्जुनपुर थाना सिंगरामऊ एवं मनोज गौतम पुत्र कुलफत राम निवासी रामपुर थाना बदलापुर हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष पाठक के अलावा उपनिरीक्षक राजेश सिंह, हे0का0 शैलेन्द्र यादव, का0 भरत चौहान एवं का0 संदीप सिंह शामिल रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three + seventeen =