बाइक सवार ने मारी टक्कर, बुजुर्ग का पैर टूटा खुद भी हुआ घायल

0
0

 

बेलवाई

आज शाम को अखंड नगर से बेलवाई मार्ग पर आजाद नगर बाजार में एक बाइक सवार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दिया ।जिससे बुजुर्ग का पैर टूट गया। बुजुर्ग का नाम राजाराम मौर्या बताया गया। जो कि ग्राम सभा खुशामद पुर के स्थाई निवासी हैं। बाइक नं०यूपी 62 सी.एक्स.3276 है। बताया गया कि बाइक सवार ग्राम सभा कोपा जिला जौनपुर का निवासी है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार राजा राम मौर्य आजाद नगर बाजार से अपने घर जाने के लिए रोड पार कर किनारे पहुंचे ही थे कि अखंड नगर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने राजाराम को टक्कर मारते हुए किनारे खड़े टेम्पो में टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैम्पो दूसरी तरफ घूम गया। उपस्थित लोगों ने बताया कि अगर टैम्पो नहीं होता तो बाइक सीधे खाई में गिरती और बाइक सवार का बचना मुश्किल था। टेम्पो में टकराने के कारण बाइक सवार को भी काफी चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची बेलवाई पुलिस ने एम्बुलेंस के द्वारा दोनों घायलों को शाहगंज अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया।

के मास न्यूज बिलवाई

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 + 16 =