कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय तहसील परिसर में न्यू अवध बार एसोसिएशन बलदीराय की दूसरी बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एसडीएम बलदीराय के न्यायालय का आगामी चार दिसंबर तक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
अधिवक्ता धुर्व राज पांडे के सुझाव पर अधिवक्ता संघ ने विचार करने के पश्चात प्रस्ताव पारित किया गया। एसोसिएशन के अधिवक्ता संघ एसडीएम बलदीराय गामिनी सिंगला के न्यायिक कार्य प्रणाली व नियम विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर कई दिनो से नाराज है अधिवक्ताओं का आरोप है कि राजस्व न्यायालय मैनुवल के विपरीत अदालतें चल रही है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि एसडीएम के इस कृत्य के में संबंध में जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया था किन्तु कार्यवाही नहीं हुई अधिवक्ता चार दिसंबर तक न्यायालय का बहिष्कार करेंगे इस दौरान कोई भी अधिवक्ता एसडीएम के न्यायालय में नहीं जाएंगे। संघ के तीन सदस्य इसकी निगरानी करेंगे। बैठक में अधिवक्ता महामंत्री बृजेश यादव, संजय सिंह, अनिल यादव,अजय सिंह, प्रदीप पांडेय, अखिलेश पाठक, पवन दूबे,राम सुमिरन वैश्य,अजय दूबे, राधेश्याम श्रीवास्तव, आनंद तिवारी,अंफाल, सर्वोदय सिंह, राजकुमार तिवारी, बिकास मिश्रा, प्रदीप सोनकर,कौशल किशोर, कृष्ण कुमार तिवारी, प्रसुन यादव,बद्रीनाथ शुक्ला,सुरेंद्र तिवारी, आलोक श्रीवास्तव गिरिजा शंकर वृजनंदन सिंह सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
के मास न्यूज कादीपुर