बलवंत गेस्ट हाउस को सील करके संचालक के खिलाफ हुई कार्रवाई

0
75

गाजीपुर। सैदपुर तहसील अंतर्गत स्थित बलवंत गेस्ट हाउस को सील करके संचालक खिलाफ हुई कार्रवाई। बता दे, कि सैदपुर एसडीएम, भुड़कुड़ा सीओ व नंदगंज थाना पुलिस ने गेस्ट हाउस पर छापेमारी करके वहां आपत्तिजनक अवस्था मे 6 जोड़े युवक-युवतियों को पकड़ा गया। जिसके कारण गेस्ट हाउस को सीज कर दिया गया और उसके संचालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गेस्ट हाउस की शिकायत मिलती थी, कि वहां अवैध गतिविधिया होती है। एसडीएम रवीश गुप्ता, भुड़कुड़ा सीओ व नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने गुरूवार की शाम को मय फोर्स उक्त गेस्ट हाउस पर छापेमारी की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया। उनके साथ मौजूद महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों ने तत्काल गेस्ट हाउस के सभी कमरों को खुलवाया तो अंदर से 6 युवतियां व 6 युवक कमरों में रंगरेलियां मनाते हुए मिले। छानबीन में कमरों मे आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने गेस्ट हाउस को सीज कराया और पकड़े गए जोड़ों के परिजनों को सूचना दी और फिर उन्हें बुलाकर चेतावनी देते हुए उन्हें छोड़ दिया गया।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

7 + eighteen =