समुद्री तटों पर जाने पर लगी रोक,धारा 144 लागू

0
107

मुंबई :महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में धारा 144 लगा दी है. धारा 144 15 जनवरी तक लगाई गई है. किसी भी सार्वजनिक जगह पर मुंबई से 5 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं. ओमिक्रोन के बढ़ते मामले और नए साल (New Year 2022) को देखते हुए ये रोक लगाई गई है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अनुसार- धारा 144 के तहत 15 जनवरी तक शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक समुद्र तटों, खुले मैदानों, सैरगाहों, बगीचे, उद्यानों और इस तरह के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के जाने पर रोक होगी. पुलिस उपायुक्त (अभियान) एस चैतन्य ने इस संबंध में आदेश जारी किया, जो शुक्रवार दोपहर एक बजे से प्रभावी हो गया और अगर इसे वापस नहीं लिया गया तो यह 15 जनवरी तक लागू रहेगा.केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 49 दिनों के बाद ऐसा हुआ है कि कोविड-19 के 13 हजार से ज्यादा नए मामले आए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने यह कहकर चिंता बढ़ा दी है कि ऐसे लोग भी ओमीक्रोन संक्रमित (Omicron in Delhi) मिले हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. यानी कम्यूनिटी स्तर (Community Transmission of Omicron) पर भी ओमीक्रोन फैलने लगा है. साथ ही उन्होंने बताया कि 46 फीसद मामले ओमीक्रोन के आ रहे हैं.

In