बड़ौदा यू.पी. बैंक के अध्यक्ष देवेन्द्र पाल ग्रोवर ने किया बड़ौदा यू.पी. बैक शाखा सहादतपुरा के नये परिसर का उद्घाटन

0
4

 

जनपद -मऊ /सहादतपुरा बड़ौदा यू.पी. बैक शाखा सहादतपुरा के नये परिसर का उद्घाटन बड़ौदा यू.पी. बैंक के अध्यक्ष देवेन्द्र पाल ग्रोवर के द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री ग्रोवर ने कहा कि हमारे बैंक से ग्राहको को आधुनिक ऋण सुविधाये जैसे गोल्ड लोन, प्रधान मंत्री विश्वकर्मा एवं सूर्यघर योजना, इण्टरनेट बैकिंग एवं मोबाइल बैकिग, गृह ऋण,
सूक्ष्म लघु उघोग ऋण (M M M E.) स्वयं सहायता समूह ऋण आदि की सुविधा मिलेगी । उन्होंने बताया कि इसके अलांवा बैंक द्वारा प्रगति रूपे क्रेडिट कार्ड की सुविधाये भी मिल रही है। इस अवसर पर क्षेत्रो में प्रबंधक उमाशंकर सिंह क्षेत्रीय उप क्षेत्रीय प्रबंधक वृजेन्द्र नागराजन तथा शाखा प्रबंधक दीपक कुमार एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी व सम्मानित ग्राहक उपस्थित रहे।सूत्रों से,, केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 1 =