कादीपुर/सुलतानपुर
सुलतानपुर जिले में डकैती कांड को अंजाम देने वाला गिरोह अंतरराज्यीय गैंग ,गिरोह के 3 सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार।
गैंग का सरगना है अमेठी निवासी विपिन सिंह,जिसने बीते दिनों रायबरेली कोर्ट में किया था सरेंडर, गैंग द्वारा 20 से 25 दिन योजना बनाने में लगे,डकैती की योजना में 5 से ज़्यादा लोग थे शामिल।
सीसीटीवी फुटेज में डकैती के दौरान 5 व्यक्ति असलहा लहराते दिखे थे. पुलिसिया जाँच में सामने आया कि तस्वीर में दिखाई देने वालो से ज़्यादा लोग थे शामिल।
बरामद ज्वेलरी की पहचान पीड़ित ज्वेलर्स भरत जी सोनी ने की ,बताया बरामद ज्वेलरी उन्ही के दुकान की।
पूरे खुलासे में कप्तान सोमेन बर्मा के नेतृत्व में स्वाट टीम और करौंदीकलां थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह के साथ दर्जन भर सब इंस्पेक्टर और सिपाही ने अहम भूमिका निभाई।
के मास न्यूज कादीपुर
In