भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने किया पैदल यात्रा

0
1

 

दोस्त पुर/अखंड नगर

हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में आज स्वयंसेवकों ने एक अलग पहचान हिंदू जागरूकता के तहत रूट मार्च निकालकर प्रारंभ किया
भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला पथ संचलन के आगे आगे दोस्तपुर थाना अध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने अगुवाई किया इस मौके पर सैकड़ो स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणबेश के साथ ध्वनि का भी इस्तेमाल किया इस मौके पर जिला संचालक प्रदीप जी खंड संचालक कपूर चंद जी खंड कारवां अरुण जी नगर संचालक राजकुमार जी नगर कारवांह विवेक जी पंकज बालमुकुंद अजय अभय मनीष आशुतोष आदि लोग की सहभागिता रही रूट मार्च के दौरान नागरिकों ने जगह-जगह अपने छत से फूल का वर्ष भी किया ऐसा दृश्य देखकर हिंदू समाज में जागरूकता का एक माहौल सा बन गया यह पथ संचलन सरस्वती विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे नगर भ्रमण के बाद वहीं पर पुनः जाकर समाप्त किया गया सुरक्षा दृष्टि से भारी पुलिस बल साथ में लगी रही
पूरे कार्यक्रम को तैयार करने में नगर कारवांह विवेक जी के द्वारा अथक प्रयास किया गया।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 − 12 =