नौजवान भारत सभा द्वारा निकाली गई भगतसिंह जनाधिकार यात्रा

0
54

बहादुरगंज (गाजीपुर) जनपद में नौजवान भारत सभा द्वारा निकाली गई भगतसिंह जनअधिकार यात्रा। इस दौरान बहादुरगंज, कासिमाबाद, अलावलपुर बाजार आदि जगहों पर नुक्कड़ सभाएं की गयीं। नुक्कड़ सभाओं में बात रखते हुए नौजवान भारत सभा के रमेश ने कहा कि जब रोजगार की बात आती है, तो बहुत से सोचने – समझने वाले लोगों को भी लगता है कि, आखिर इसके लिए संसाधन कहाँ से आयेंगे। लेकिन अगर पैसों और संसाधनों की बात की जाये तो विविधतापूर्ण देश में न तो पैसों की कमी है। और न ही संसाधनों की। पिछले दस सालों में ही देश में 2.10 लाख करोड़ रुपये देश के पूँजीपति घरानों को बेलआउट पैकेज और करों में छूट के रूप में दिए जा चुके हैं। अगर पूंजीपती वर्ग, नेताओं – मंत्रियों और नौकरशाहों की फिजूलखर्ची और असीमित सुविधाओं पर लगाम लगायी जाये तो एक बड़ी पूँजी और संसाधन को रोजगार सृजन के लिए खड़ा किया जा सकता है। जो 50 करोड़ लोग असंगठित क्षेत्र में 10-12 घण्‍टे काम कर रहे हैं, यदि केवल उनको 8 घण्‍टे के काम का कानूनी हक वास्‍तव में दे दिया जाय तो, कम से कम 12 से 14 करोड़ नये रोजगार पैदा हो जायेंगे। नुक्कड़ सभाओं के दौरान क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किये गये तथा बड़े पैमाने पर परचे वितरित किये गये। यात्रा में गार्गी, शशिकांत, पिन्टू, दीपू, कमलेश, रंगूलाल, रामदुलार, आकाश, धर्मराज, छविनाथ, शिवा, अम्बरीश, रामअवध, प्रसेन, सुरेश, सौम्या, अमित, आदि शामिल रहे। इस प्रोग्राम को संचालित रमेश संयोजक नौजवान भारत सभा, गाजीपुर द्वारा किया गया।

गौतम कुमार,
संवाददाता, के मास न्यूज, कासिमाबाद तहसील

In