भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह

0
5

निजामाबाद, 25 जुलाई 2024: भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद ने आज एक भव्य समारोह का आयोजन किया, जिसमें हाल ही में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

एकेडमी के बालक प्रियांशु यादव, शिवम् सोनकर, शनि यादव और बालिकाओं में खूशबू यादव, गौरी प्रजापति, रिया प्रजापति, प्रियंका चौहान ने मण्डली कबड्डी प्रतियोगिता में चयनित होने का गौरव हासिल किया है। इन खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए आयोजित इस समारोह में राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा, “छोटी-छोटी सफलताओं और खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के द्वारा ही बड़ी सफलताओं का मार्ग प्रशस्त होता है। एकेडमी का लक्ष्य है कि यहां से खिलाड़ी प्रशिक्षण लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर क्षेत्र, जनपद और देश का नाम रोशन करें।”

डॉक्टर आदित्य सिंह जी ने कहा, “एकेडमी के गरीब और प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए जनता में आवश्यकता पड़ने पर सहयोग लेकर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।” इसी क्रम में एकेडमी के सभी सहयोगियों और सम्मानित ग्रामवासियों ने चयनित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्नेह और दुवाएं दी।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान हंसराज यादव, रामप्रवेश, मिथिलेश, चन्द्रशेखर आर्यन, विवेक, मनीष, सौरभ, लक्ष्मी, किशन समस्त खिलाड़ी तथा अन्य सम्मानित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Reporting by SK Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 + fourteen =