भारतीय जनता पार्टी लालगंज व आजमगढ़ ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां खिला कर खुशी जाहिर किया।

0
38

 

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय जतांत्रिक गठबंधन की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहे है।नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे नेता है जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता दिन रात अथक परिश्रम किया है।इतनी भीषण गर्मी के बाद भी कार्यकर्ता पुरुषार्थ और परिश्रम किया। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल किया है। मोदी के नेतृत्व में देश पुनः विकास के पथ पर अग्रसर होगा और विकसित भारत की संकल्पना की पूर्ति होगी। हम लालगंज और आजमगढ़ भले ही हार गए है लेकिन बिना किसी भेद भाव के हमारी सरकार पूरी क्षमता के साथ हमारे जिले का उसी तरह से विकास करेगी।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सदर श्रीकृष्ण पाल,लोक सभा प्रभारी घनश्याम सिंह पटेल,निवर्तमान जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय,पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय,जिला मंत्री सुनील सिंह,अजय यादव,प्रमोद राय,जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव,मनीष सिंह,मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह,बृजेश राय,राजू राजभर,शिवम राय आदि उपस्थित रहे।

Reporting by SK Sharma

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four + 18 =