भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता समीक्षा बैठक आयोजित की गई

0
5

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय छावनी लाइन पर हुई। जिसमें जनपद में संगठन पर्व 2024 में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान पर संतोष व्यक्त किया गया, और आज से शुरू दूसरे चरण की सदस्यता अभियान में सक्रियता से लगने का आह्वान करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा, कि भाजपा का कार्यकर्ता लगातार काम करते हुए सराहनीय रुप से जिले कि सदस्यता को क्षेत्र व प्रदेश में सम्मान जनक बनाया है। उन्होंने कहा, कि वर्तमान चरण में सामुहिक सदस्यता कैम्प लगाकर कि जाएगी। तथा 16 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने प्रत्येक मंडल से बुथवार सदस्यता वृत लेते हुए कमजोर बूथों पर संगठन कार्यकर्ताओं से सक्रिय होने का आह्वान किया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने कार्यकर्ताओं के मेहनत की सराहना करते हुए बैठक का समापन किया। बैठक का शुभारंभ महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय, प्रो शोभनाथ यादव, अविनाश जायसवाल, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, श्यामराज तिवारी, अच्छेलाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, आलोक शर्मा,शैलेश राम, अनिल राजभर, संतोष चौहान, विष्णु प्रताप सिंह, कृष्णानंद राय, नीतीश दूबे,अभिनव सिंह छोटू, अनिल यादव, रासबिहारी राय सहित जिला पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रवासी उपस्थित थे।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen + 11 =