भारतीय चमार महासभा ने मणिपुर की घटना के विरोध में सौंपा ज्ञापन, बोले- प्रधानमंत्री की चुप्पी से अराजकता बढ़ी

0
123

सुल्तानपुर । मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई वीभत्स घटना को लेकर भारतीय चमार महासभा सुल्तानपुर के बैनर तले जिला प्रभारी तारकेश्वरी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपा।

जिला प्रभारी तारकेश कोरी ने कहा कि मणिपुर राज्य में इस वक्त आंतरिक अशांति के दौर से गुजर रहा है। मणिपुर पिछले 2 महीने से जल रहा है और लगातार हिंसा के कारण मणिपुर के लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है। हिंसा के कारण अब तक 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 50,000 से अधिक लोग विस्थापित एवं करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो चुकी है। प्रधानमंत्री से अगर देश नही संभल पा रहा तो तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

आगे कहा कि मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। यह हैरानी की बात है कि पिछले दो महीनों से मणिपुर जल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार मौन है। प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया। इस स्थिति पर नियंत्रण पाने में राज्य सरकार की नाकामी भी साफ दिखाई दे रही है। ऐसे माहौल में मणिपुर के नागरिकों की जिंदगी एक खतरनाक दौर से गुजर रही है। इसलिए महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी को चाहिए कि वह मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बहाल करें । इस मौके पर प्रदेश महासचिव अंकित कोरी, मंडल अध्यक्ष विकास कुमार गौतम, सामाजिक कार्यकर्ता ध्रुव कुमार विश्वकर्मा, हैदर अली अंसारी, अजय कुमार वर्मा, महेश कुमार पाल सहित दर्जनों उपस्थित रहे ।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In