भीमा कोर गांव की बरसी पर राष्ट्रीय अंबेडकर सेना ने निकाला विजय जुलूस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ दर्ज हो देश द्रोह का मुकदमा: उदय प्रताप कोरी जुलूस में उमड़ा जनसैलाब, गूंजा जय भीम का नारा, जगह जगह हुआ स्वागत

0
19

 

कादीपुर/सुल्तानपुर

भीमा कोरेगांव की बरसी पर बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अंबेडकर सेना के बैनर तले विजय जुलूस निकाला गया। पुलिस सुरक्षा में निकले जुलूस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की गयी। मीडिया से रूबरू हुए जुलूस के अगुवा राष्ट्रीय अंबेडकर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट उदय प्रताप कोरी ने संसद में बाबा साहब पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग उठाई। कलेक्ट्रेट गेट के सामने श्री शाह की तस्वीर जला कर बाबा साहेब व संविधान का अपमान करने वालों के लिए सेना ने आंदोलन की चेतावनी दी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, एक जनवरी को राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा सुबह से तमेहडी हवाई पट्टी पर होना शुरू हो गया था। करीब दो बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट उदय प्रताप कोरी की अगुवाई में विजय जुलूस निकाला गया। हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा। जुलूस पयागीपुर, दरियापुर, बाधमंडी, शाहगंज चौराहा, डाकखाना चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट सामने तिकोनिया पार्क में पहुंचा। बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद जुलूस तिकोनिया पार्क में समाप्त किया गया। जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया। डीजे पर बजते मिशनरी गाने पर लोग थिरकते रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट उदय प्रताप कोरी ने कहाकि 1818 में महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में दलित अस्मिता और मान-सम्मान का युद्ध हुआ था। युद्ध में महार यानी 500 दलित सैनिकों ने पेशवा की सेना को धूल चटा दी थी और विजय हासिल किया था। युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में शौर्य जुलूस निकाला जाता है। जुलूस में राष्ट्रीय महासचिव नागेश्वर कोरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सालिक राम कोरी, जिला अध्यक्ष भीम प्रकाश, नगर अध्यक्ष सौरभ गौतम, दयाराम विमल, अनिल कोरी, संस्कार प्रताप अंबेडकर, हौसिलाभीम, कैलाश नाथ, वीरेंद्र, जयवर्धन, पूनम, केश कुमारी, राजकुमार, संतोष आदि हजारों लोग शामिल रहे।की आतिशबाजी, बांटा बिस्किट और चायशहर के खैरबाद में करीब 3.30 बजे जुलूस पहुंचा तो खैराबाद के युवाओं का सेवा भाव और शौर्य दिवस का उल्लास छलक पड़ा। जुलूस के स्वागत में गोले दागे। चाय और बिस्किट का वितरण किया। यही पर बसपा जिलाध्यक्ष सुरेश गौतम, दर्शन अंबेडकर, मुन्ना आदि ने स्वागत किया।जलाई गई केंद्रीय गृहमंत्री की तस्वीर जूलूस के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर कलेक्ट्रेट गेट पर जलाते हुए राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना के मुखिया उदय प्रताप कोरी ने कहा कि बाबा साहब का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि संसद में श्री शाह ने बाबा साहब को फैशन बोलकर न सिर्फ दलितों के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाया है, बल्कि समूचे भारतवासियों एवं संविधान का अपमान उन्होंने किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen − four =