गाजीपुर जिले के भूड़कुड़ा थानाध्यक्ष ने भूड़कूड़ा थाना अंतर्गत समस्त ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों को होली मनाने के लिए दिया निर्देश

0
145

गाजीपुर जनपद के भूड़कूड़ा थाना परिसर में थानाध्यक्ष शिव प्रताप वर्मा ने क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान को एक मीटिंग के दौरान निर्देश दिया कि 17 अट्ठारह मार्च को होली का पर्व है जिसमें प्रेम सौहार्द के साथ होली को मनाया जाना है। ग्राम प्रधानों के जरिए ग्राम वासियों को अपने संदेश में थाना अध्यक्ष ने बताया कि कोई शराब, भांग, आदि नशीली चीजों का अत्यधिक सेवन ना करें, न कहीं झगड़ा झंझट करें, न किसी से दुश्मनी साधे, न बैर करें ,आदि आदि बातों को बताया तथा निर्देश दिया कि होलिका दहन के दिन कोई भी व्यक्ति किसी का अहित ना करें, प्रेम से होलिका जलाएं एवं रंगो के दिन प्रेम से अबीर गुलाल लगाकर गले मिलते हुए होली को सकुशल संपन्न कराएं। मीटिंग में उपस्थित अलीपुर मदरा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान झुन्ना सिंह, मुड़ीयारी ग्राम सभा के प्रधान वीरेंद्र सिंह यादव, प्रकाश यादव ग्राम प्रधान महार बुजुर्ग, धर्म देव यादव ग्राम प्रधान कुडिला, अशोक यादव ग्राम प्रधान घाटारो, वीरेंद्र यादव ग्राम प्रधान रघुनाथपुर भड़ेवर, संदीप जायसवाल ग्राम प्रधान माखनपुर, अशोक कुमार गिरी ग्राम प्रधान हुसनपुर, ऋषिकेश गौड़ प्रधानपति ग्राम गौरा खास इत्यादि एवं बहुत सारे ग्रामीण मौजूद रहे मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष शिव प्रताप वर्मा एवं मौजुद एस 0आई0सलाउद्दीन, उदय भान सिंह एस0आई0, अजय प्रकाश यादव एस0आई 0, हीरामणि एस0आई0, बलवंत एस0आई0 तथा कांस्टेबल राहुल देव मिश्रा उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट— के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In