गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना अंतर्गत बेलहरी मोड़ से पुलिस ने उ0 प्र0 गिरोहबन्द एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1986 के नामित व वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। आपको बताते चलें कि खानपुर पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन व तलाश वाँछित/वारण्टी व देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम से साई की तकिया बेलहरी मोड़ के पास से मु0 अ0 सं0 06/23 धारा 3(1) उ0 प्र0 गिरोहबन्द एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम-1986 के नामित व वांछित अभियुक्त अमरुद्दीन नट पुत्र जगदम्बा नट व नसीम नट पुत्र वसीर नट निवासी तराव थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा 15-15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर
In