जौनपुर जिले में एसटीएफ और बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हो गई इस मुठभेड़ बिहार का सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी पर एक का इनाम घोषित कर रखा था। सूत्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम से इन बदमाशों की मुठभेड़ हुई, जिसमें मोनू के दो साथी बचकर भागने में सफल रहे। वहीं मुठभेड़ में मारे गए बदमाश मोनू से एसटीएफ को एक एके-47, एक 9-एमएम पिस्टल, बोलेरो जीप और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। मूल रूप से मऊ का रहने वाला सुमित उर्फ मोनू फिलहाल बिहार में रह रहा था। वह वहां शहाबुद्दीन के गैंग के लिए काम करता था। उस पर यूपी-बिहार में कुल तीन दर्जन मुकदमे दर्ज थे। इनमें से करीब 10 केस तो हत्या के थे। सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी जौनपुर और मऊ में भी हत्याओं को अंजाम दे चुका था। बिहार के सिवान जिले में 23 नवंबर 2014 को भाजपा सांसद के प्रतिनिधि और सर्राफ श्रीकांत भारती की हत्या में भी उसका नाम आया था। पुलिस के मुताबिक, मोनू सुपारी किलर की तरह काम कर रहा था, साल 2014 में ही उसने बलिया में एक कारोबारी और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या की थी।