बाइक से पीछे से बाइक में मारी टक्कर पिछली बाइक सवार घायल

0
65

सुल्तानपुर/अगली बाइक में टक्कराने के कारण पिछली बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।घटना सहतपुर मोड़ की है ।अखंड नगर थाना अंतर्गत सहत पुर अयोध्या नगर के करीब विशाल सिंह पुत्र रामधारी सिंह निवासी गैरवाह जौनपुर अपनी बाइक UP 44 D 10 26 से अखंड नगर की तरफ जा रहे थे। विशाल सिंह उत्कर्ष मेमोरियल बेहराभारी अखंड नगर में अध्यापक हैं। जो की सुबह 9:00 बजे ड्यूटी के लिए बाइक से विद्यालय के लिए जा रहे थे। अचानक अज्ञात कारणों से आगे जाने वाली बाइक में भीड़ गए ।जिससे आगे वाली बाइक पर बैठी महिला और बच्चे गिर गए किंतु बाल बाल बचे ।विशाल सिंह पीछे से लड़ने के कारण एकाएक जमीन पर गिर पड़े जिसके कारण उनका सर फट गया और हाथ में भी खरोचे आई। मौके पर पहुंचे उत्कर्ष विद्यालय के ही बच्चों ने जो कि विद्यालय जा रहे थे उनको बचाने की कोशिश किया। मौके पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर अखंड नगर सीएससी पहुंचाने का काम किया।

केमास न्यूज सुल्तानपुर

In