बाइक चालक 19 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर मौत

0
87

सुल्तानपुर/दोस्तपुर थाना अंतर्गत पसिया पारा ग्रामसभा के पास पूर्वांचल स्प्रेस वे के सर्विस रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 19वर्षीय युवक को मारी टक्कर। बाइक सवार की मौके पर हुई मौत । मृतक की पहचान प्रिस पुत्र सभाजीत ,ग्राम पंचायत धर्मापुर,गोपालपुर थाना अखण्ड नगर केरूप हुई। सूचना पर दोस्तपुर के थानाप्रभारी लक्ष्मी कान्त मिश्रा घटना स्थल पर पहुँचे। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह खबर पाकर पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। और परिजनों   का रो रो कर बुरा हाल। दो दिन पहले बडे़ भाई का हुआ है। वरिरक्षा ।शादी की व्यवस्था के लिए खरीदारी करके घर के लिए लौट रहा था।

के मास न्यूज सुल्तानपुर


 

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 + 17 =