स्कूली बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

0
27

 

 

मानी कलां (शाहगंज)

खेतासराय थाना क्षेत्र मानी कलां रेलवे हाल्ट के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही स्कूली बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की सोमवार को मौत हों गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुटी रही।मृतक युवक की पहचान मानी कलां निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार उर्फ (पिंटू) उम्र (18वर्ष)पुत्र दुखराज रूप में हुई। ज्ञानेन्द्र कुमार शादी विवाह के कार्यक्रम में बैण्ड बाजा बजाने का काम करता था। सोमवार को वह किसी कार्यक्रम के बाद गुरैनी की तरफ से मानी कलां घर लौट रहा था कि रेलवे हाल्ट के समीप पहुंचने वाला ही था। कि सामने से आ रही काफी तेज रफ्तार स्कूली बस ने जोरदार टक्कर मारा जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। राहगीरों का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। तो वहीं युवक के पैर की हड्डि टूटकर टुकड़ों में सड़क पर छिटक गई। सबसे  गजब तो तब हुआ जब मौके पर जुटी भीड़ सहयोग करने के बजाय वीडियो बनाने में जुटी रही। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मानी कलां पुलिस चौकी प्रभारी मुन्नीलाल कन्नौजिया ने हमराहियों के सहयोग से घायल युवक को अस्पताल पहुंचते हुए घायल के परिवार को घटना से अवगत कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। बस चालक बस लेकर भागने में सफल रहा। सामने आया पुलिस का मानवीय चेहरा आम तौर पर लोगों की धारणा पुलिस को लेकर नकारात्मक होती हैं। लेकिन अपनी कार्यशैली को लेकर स्थानीय पुलिस हमेशा सुखियों में बनी रहती हैं। लेकिन इस तरह के विचारों पर विराम लगाते हुए मानी कलां पुलिस चौकी प्रभारी मुन्नीलाल कन्नौजिया ने दुर्घटना के तुरंत बाद ही मौके पर पहुंच गए। तुरन्त थाने की सरकारी गाड़ी से हमराही अनिल कुमार यादव के मदद से अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों के पास इलाज के लिए पैसा नही था। तो चौकी प्रभारी ने पीड़ित परिवार के इलाज के लिए आर्थिक मदद किया। और सरकारी एंबुलेंस बुला कर उसे जिला अस्पताल भेजा। पुलिस के इस मानवीय कृत्य की लोग खूब प्रशंसा हो रहे है।

 

पत्रकार धर्मराज बिंद मानी कलां जौनपुर कि रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine + 3 =