बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर एक की मौत

0
105

*पूर्वांचल एक्सप्रसवे पर आजमगढ़ जिले के पवई के पास हुआ हादसा*

जनपद म ऊ /थाना -हलधरपुर, के ग्राम सभा -रजमलपुर (पहसा) बाईक पर सवार होकर लखनऊ जा रहे युवक को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि हलधरपुर थाने के रजमलपुर गांव निवासी मंजीत राजभर पुत्र लल्लन राजभर (35वर्ष ) बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग नौ बजे घर से बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त के साथ लखनऊ के लिए निकला ।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाईक लेकर जब वह आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र में पहुँचा तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उसकी बाइक उछलकर डिवाइडर से टकरा गई ।इस दौरान बाइक चला रहे मंजीत को गंभीर चोटें आई। जिससे उसकी  मौत हो गई। तथा बाइक पर पीछे बैठे उसके दोस्तों गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक मंजीत अपने घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी एवं मजदूरी करके पत्नी मंजू (32 वर्ष) पुत्री आराधना (11 वर्ष) तथा पुत्र अर्पण(9 वर्ष) एवं बूढ़े माता-पिता के परवरिश करता था। इजराइल में मजदूरों की बढ़ती मांग और एक अच्छी कमाई की चाह में लखनऊ जा रहा था ।जहाँ उसकी स्क्रीनिंग एवं अन्य जाँच पड़ताल होनी थी। घटना की सूचना मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया।माता-पिता, पत्नी एवं बच्चे अचानक हुई इस घटना से सदमें में हैं। घर के कमाऊ सदस्य के दुर्घटना में अचानक खोने से पूरे परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

के मास न्यूज सब ब्यूरो म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen − one =