मरदह(गाजीपुर) जिला के मरदह थाना अंर्तगत गजपतपुर निवासी सुनील पुत्र स्व उजागिर राम तेज बाइक के धक्के से बुरी तरह घायल हो गए।ये अपने बाइक से मार्केट गए थे सब्जी लाने। सब्जी लेकर वापस अपने घर आ रहे थे की अचानक गजपतपुर नहर के समीप तीन बाइक सवार सुनील के बाइक में धक्का मार दिए । और जब देखे की सुनील बुरी तरह से जख्मी हो गए है, तो अपना बाइक मौके पर छोड़ कर फरार हो गए। आनन फानन में ग्रामीणों के द्वारा एम्बुलेंस से मऊ सारदा नारायण हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिए। बताया जा रहा है की सुनील अपने परिवार का कमाऊ सदस्य था।इनके दो बच्चे हैं। एक आठ वर्ष का और दूसरा 6 वर्ष का।इस गंभीर स्थिति को देखकर परिवार वालो का रो- रो कर बुरा हाल है।
गौतम कुमार
संवाददाता, के मास न्यूज, कासिमाबाद, गाजीपुर
In