आंलइंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट की राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट समता बिन्द का मनाया गया जन्मदिन

0
30

गाजीपुर। गाजीपुर जिले के आंलइंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट की राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट समता बिन्द का जन्मदिन जनपद गाजीपुर में विद्वान अधिवक्ता भाइयों के आशीर्वाद व सहयोग से काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें जनपद न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता एड. सरिता गुप्ता, वंदना राय, आरती वर्मा, रीना त्रिपाठी, विधुत प्रभा, चंद्रप्रभा, अंकिता दुबे, सीमा चौहान, नेहा, अंकित उपाध्याय, रीना चौधरी, कंचन,  साक्षी सिंह, शबा, सुधा कश्यप, रीना भारती एवं रश्मि इत्यादि अधिवक्ता बहनों ने उपस्थित होकर अपने आशीर्वाद, प्यार व सम्मान से अनुग्रहित किया। एडवोकेट समता बिन्द ने अपने जन्मदिन पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जन्मदिन विस करने वाले सभी फेसबुक, वाट्सएप, एवं मोबाइल कांल, मैंसेजर, टाइम लाइन के द्वारा दिए गए तमाम सम्मानित पूज्यनीय भाईयों एवं बहनों हादिॅक आभार व्यक्त किया और कहा कि, आप सभी का सहयोग प्यार दुलार आशीर्वाद ही हमारे लिए दुनिया की सबसे बड़ी पूजीं है।

गौतम कुमार कासिमाबाद तहसील संवाददाता के मास न्यूज़

 

In