हंसराजपुर/गाजीपुर जिला के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत हंसराजपुर ग्राम में स्थित प्राथमिक विद्यालय, हंसराजपुर पर लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, एवं अध्यापिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर भारत के लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। सभी लोगों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके बाद प्रधानाचार्य ने सरदार बल्लभ भाई पटेल पटेल के जीवन के बारे में बताया और उनके आदर्शों पर आगे बढ़ने के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया। लौहपुरूष” सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में हुआ था। हिन्दुस्तान को आजादी मिलने के बाद पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही कारण है कि पटेल जी की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रदीप कुमार यादव प्रधानाध्यापक एवं प्रीति सिंह, सुनीता राय, रंजना यादव, अनीता दुबे, आदि के साथ-साथ स्कूल के बच्चें उपस्थित थे।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर