सुल्तानपुर/कादीपुर से भाजपा प्रत्याशी आनन्द जायसवाल ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर एक नया मुकाम हाशिल किया। कादीपुर में भी बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन अंततः आनन्द जायसवाल ने बाजी मारी। जायसवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुराज सिंह को हराकर चुनाव जीता जहाँ प्रभुराज सिंह को कुल 2126 मत मिले वही जायसवाल को कुल 2198 मत मिले
फाइनल राउंड की मतगणना के पश्चात
अध्यक्ष पद प्रत्याशी
1- निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुराज सिंह—2126——
2-निर्दलीय प्रत्याशी विजय भान सिंह—-1471———-
3- बीजेपी- आनन्द जयसवाल——2198——
4- सपा — कपिल मुनि पाण्डेय——-148—-
5- आम आदमी पार्टी – जय बहादुर सिंह—–46———
नोटा – 4
बीजेपी प्रत्याशी आनंद जायसवाल 77 मतों से विजय घोषित हुए।
अशोक कुमार पत्रकार कादीपुर
In