लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी मोड में आई भाजपा, मतदाताओं से सघन जनसंपर्क की हुई शुरुआत

0
119

*जलालपुर/ अंबेडकर नगर* नव नियुक्त नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के नेतृत्व एवं विकास निषाद के संयोजन में मतदाताओं से सघन जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया l इसी क्रम में गांव चलो, बूथ चलो अभियान के तहत जलालपुर नगर के विभिन्न बूथों पर प्रवासियों,पदाधिकारी,जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भाजपा अब मतदाताओं से सघन जनसंपर्क के रास्ते पर चल पड़ी है l बूथ संख्या 216 पर पूर्व विधायक सुभाष राय, आशीष सोनी,आनंद जायसवाल आदि, बूथ संख्या 62 पर वरिष्ठ भाजपा नेता अंशुमान सिंह, महेंद्र प्रताप चौहान,अमित गुप्ता आदि, बूथ संख्या 229 पर जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा इकबाल हैदर, अली मेहंदी समेत अन्य पदाधिकारी ने बूथों पर प्रवास किया l नगर अध्यक्ष देवेश मिश्रा ने बताया कि लाभार्थियों से संवाद, सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान, बूथ पर रहने वाले प्रबुद्ध जनों से संपर्क, युवाओं किसानों व्यावसायिक समूह से भेंट, सैनिक परिवारों से संपर्क, प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों से संपर्क सहित अनेकों गतिविधियों में भाग लेकर बूथों को मजबूत करने का कार्य प्रवासियों एवं पदाधिकारी द्वारा देवतुल कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया जा रहा है l इस मौके पर विभिन्न बूथों पर आनंद मिश्र, शिवराम मिश्र, अरुण मिश्र, मनीष सोनी, आसाराम मौर्य, गोविंद गुप्ता,देवेंद्र मिश्र, नवाब जफर मेहंदी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 2 =