भाजपा नेता निरहुआ ने कहा,बसपा तो हमारे साथ है का वीडीयो हुआ वायरल

0
360

भाजपा नेता और भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह ये दावा कर रहे हैं कि चुनाव में बसपा (BSP) तो भाजपा (BJP) के साथ ही है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब आखिरी चरण का चुनाव बचा हुआ है. जिसके लिए 7 मार्च को मतदान होना है, उससे पहले भाजपा नेता का ऐसा वीडियो वायरल होने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बसपा का जनाधार अभी खत्म नहीं हुआ है. तब ये माना गया था कि भाजपा जानबूझकर बसपा का जिक्र कर सपा से हो रहे मुकाबले को त्रिकोणीय बनाना चाहती है ताकि वह जातीय वोटों का ध्रुवीकरण कर अपनी जीत सुनिश्चित कर सके. उल्लेखनीय है कि सपा और बसपा का मुख्य जनाधार पिछड़ी और दलित जातियों के वोटर हैं. राजनीति के जानकार मान रहे हैं कि इस बार ये वोटर सपा की तरफ ज्यादा झुके हुए हैं, जिस कारण भाजपा को सीधी टक्कर मिल रही है. वहीं, जमीनी राजनीतिक लड़ाई में बसपा की निष्क्रियता को देखते हुए लोग पहले से ही मायावती पर अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा को मजबूत करने का आरोप लगा रहे हैं.

In