बी जे पी सांसद श्री मति मेनका गांधी ने ब्लाक स्तरीय सम्मेलन में पहुंच कर लोगों से किया संवाद

0
114

सुलतानपुर – पू र्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने दिल्ली से चल कर सड़क मार्ग से संसदीय क्षेत्र पहुंचते ही दोस्तपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बंटी के संयोजन में भीखी गोसरपुर गांव में आयोजित ब्लाक स्तरीय प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया।सांसद मेनका ने कहां मैं आपके बीच विकसित व खुशहाल सुल्तानपुर के लिए समर्थन मांगने आई हूं।उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग से संवाद करते हुए अपने 4 साल का रिपोर्ट कार्ड रखा। उन्होंने कहा पिछले 4 वर्षों में मैंने आपकी छोटी से लेकर बड़ी समस्याओं को निस्तारित करने का काम किया है।फिर भी हम से कोई कमी रह गई हो तो आप नि:संकोच हमको बताए। मैं कमी को दूर करने का भरसक प्रयास करूंगी। सांसद श्रीमती गांधी का पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 161वें किलोमीटर पहुंचने पर प्रतिनिधि रणजीत कुमार की अगुवाई में भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। श्रीमती गांधी ने अखंड नगर में विधायक सीताराम वर्मा के अखण्डनगर स्थित गांव में भतीजी की शादी की पूर्व संध्या पर पहुंचकर आशीर्वाद दिया।वही विरैता पालीपुर गांव में पूर्व मण्डल अध्यक्ष सभाजीत पांडे की बेटी की शादी के अवसर पर परिजनों को मिलकर बधाई दी और बेटी को आशीर्वाद दिया।आज विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा नेता शशिकांत पाण्डे, राजेश सिंह,एलके दूबे, संदीप प्रताप सिंह, काली सहाय पाठक, मोहित सिंह, अरूण द्विवेदी, संजय कसौधन, शोभनाथ यादव, विनय चतुर्वेदी, प्रशांत द्विवेदी,प्रदीप यादव,टिल्लू निषाद, राय साहब सिंह, आरिफ,शीतला सिंह, प्रमोद तिवारी,पप्पू यादव सहित दोस्तपुर विकासखंड क्षेत्र के सैकड़ों प्रधान, बीडीसी व प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In