जलालपुर/ अम्बेडकर नगर*। लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी के बीच लोकसभा क्षेत्र अंबेडकर नगर के प्रत्याशी रितेश पांडेय के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाताओं से जनसंपर्क किया जा रहा है। चिलचिलाती धूप के बावजूद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर सरकार की उपलब्धियां को बखान करते हुए लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान करने की अपील की जा रही है।इसी कड़ी में भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्रा के नेतृत्व में बौद्धिक वर्ग के प्रतिनिधि माने जाने वाले अधिवक्ताओ के बीच पहुंच सघन जनसंपर्क करते हुए पत्रक वितरित किया गया l
जलालपुर तहसील स्थित अधिवक्ता शेड में पत्रक वितरित करते हुए नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने कहा कि प्रदेश और देश की सरकार लगातार सर्वजन हित की योजनाओं पर कार्य कर रही है बिना किसी भेदभाव के निरंतर विकास का पहिया आगे की तरफ दौड़ रहा है। विपक्षी राजनीतिक दल चाहे जितना जोर लगा ले विकास और देश हित के मुद्दों पर उनकी दोमुही सोच सबके सामने है। ऐसे में स्थिर सरकार न केवल विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी बल्कि अब तक किए जा रहे कार्यों को और गति देगी उन्होंने प्रत्याशी रितेश पांडेय के पक्ष में मतदान करने की अपील की।इस मौके पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर,विधानसभा लीगल टीम संयोजक सत्य प्रकाश मिश्र, ललित नारायण मिश्र,पूर्व नगर अध्यक्ष मानिकचंद सोनी, ,विनोद श्रीवास्तव,रोहित मिश्र , डॉ ए oके0 पाण्डेय,नगर महामंत्री विकास निषाद, सभासद आशीष सोनी, अनुज सोनकर , नगर उपाध्याय आनंद जायसवाल, नगर मंत्री सतनाम सिंह, अमित गुप्ता, रोशन सोनकर , अनुसूचित मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रेमचंद, नीरज त्रिपाठी, मजहर, गजनफर अब्बास आदि उपस्थित रहे।