भाजपा कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम

0
54

झांसेपुर/शाहगंज

विकास खण्ड शाहगंज (सोंधी) के अंतर्गत ग्राम पंचायत झांसेपुर गांव के प्रधान संगीता देवी के निवास स्थान सलारपुर से मेरा माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। और प्रत्येक घर से जा जा कर मिट्टी एकत्रित किया गया। और कार्यकर्ताओं ने बताया की यह मिट्टी दिल्ली में राजघाट पर शहीदों के सम्मान में अमृत वाटिका बनाने के लिए भेजी जाएगी। और सभी लोगों ने इसके लिए संकल्प दिलाया। और कहां कि देश में अभी ऐसे बहुत वीर सपूत जो आजादी के लिए शहीद हुए है। उन्हें सम्मान देने के लिए उनकी याद में सरकार दिल्ली में शहीद स्थल पर रख।उनके सम्मान के लिए कर रही है। इस मौके पर पूर्व जिला मंत्री डॉक्टर राम सुरत बिंद, जियालाल बिंद,धर्मराज बिंद मंडल मंत्री मुकेश प्रजापति,बाल मुकुंद यादव, शनिकुमार,कृपाशंकर,राम नयन बिंद राजेंद्र कुमार राम उजागिर विक्रम बिंद,गोरख नाथ बिंद, राम रतन और क्षेत्र के आदि लोग मौजूद रहे।

पत्रकार धर्मराज की रिपोर्ट

In