गाजीपुर जनपद मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकता दौड़ में भाग लिया

0
18

गाजीपुर। सरदार बल्लभभाई पटेल की जयन्ति के अवसर पर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़) 31 अक्टूबर को दीपावली त्यौहार पड़ने के कारण जयन्ति, से पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय के नेतृत्व में आज नगर के आमघाट पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सहकारी कालोनी, महुआबाग तिराहा होते मिश्र बाजार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त हुई। एकता दौड़ से पूर्व उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा, कि पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित होकर कार्य किया। उन्होंने बताया, कि 31अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयन्ति है, और भारतीय जनता पार्टी उनके सम्मान में इस दिवस को एकता दिवस के रूप में सदैव से कार्यक्रम आयोजित करती रही है। इस अवसर पर कृष्ण बिहारी राय ने कहा, कि देश की एकता और अखंडता के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने समर्पित होकर काम किया और 565 देशी रियासतों को भारत संघ में शामिल कर उन्होंने देश के लिए महत्वपूर्ण और गौरवशाली बनाने का काम किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत, वंदेमातरम, भारत माता की जय, के नारे के साथ तिरंगा झंडा लेकर दौड़ रहे थे। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, अवधेश राजभर, रासबिहारी राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, सुरेश बिंद, अभिनव सिंह छोटू, नंदू कुशवाहा, सुनील गुप्ता, सोमेश मोहन राय, शनि चौरसिया, रामेश्वर तिवारी, धर्मेश राय, हर्षित सिंह, अनूप खरवार, सुधीर मिश्रा, सूर्य प्रकाश यादव सुधीर केसरी, नंदू कुशवाहा, गर्वजीत सिंह, आनंद गुप्ता, छोटू बिंद, प्रमोद राय, अरुण श्रीवास्तव, निखिल राय, दीपक जायसवाल, लाला राय, बब्बू राय आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven − 9 =