भाजपा कार्यकर्ताओ ने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर निकाली पद यात्रा

0
77

सराय मोहिउद्दीनपुर/ शाहगंज

विकास खण्ड सुईथाकला के अंतर्गत सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार में गांव के प्रधान पति शेर बहादुर गौतम और भाजपा कार्यकर्ता पवन पाल हर घर जाकर मेरा माटी मेरा देश के बारे मे लोगों को बताया हर घर से चुटकी भर मिट्टी एकत्रित किया। और बताया कि यह भारत माता के वीर सपूतों के सम्मान में किया जा रहा है। इस मिट्टी से दिल्ली मे राजघाट पर शहीदों के सम्मान में अमृत वाटिका बनाने के लिए भेजी जाएगी और सभी लोगों ने इसके लिए संकल्प लिया अभी ऐसे वीर सपूत जो आजादी के लिए शहीद हुए है। उनकी याद और सम्मान में दिल्ली मे शहीद वीर सपूतों के सम्मान के लिए कर रही है। इस मौके पर पवन पाल युवा नेता , शेर बहादुर आदि लोग मौजूद रहे।

पत्रकार ओम प्रकाश सुईथाकला की रिपोर्ट

In